बदमाशों के तमंचे से निकली गोली ने बाराती को किया जख्मी, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

Belal Jani
By -

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ रोड  स्थित एक मैरिज हॉल में जा रही बारात में शामिल बाराती को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोलीमार कर जख्मी कर दिया। बारात में गोली चलते ही बारातियों में भगदड़ सी मच गई और हर तरफ अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इतना ही नहीं गोली चलने से आसपास की दुकानें  धड़ाधड़ बंद हो गई। 
घटना गुरुवार रात्रि लगभग 10:00 बजे रात की है। अक्खन सराय से आई बारात धीरे-धीरे कर मैरिज हाल की तरफ बढ़ रही थी। बाराती डीजे की धुन पर नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ते हुए जा रहे थे। और बारात अभी मैरिज हाल से कुछ ही दूर पर थी की उसी समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाश बारात में शामिल रहे राम अवध राजभर को लक्ष्य कर उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली राम अवध राजभर के पैर में जा लगी। जैसे ही उसके पैर में गोली लगी वह वहीं पर गिरकर तड़पने लगा। और जैसे ही गोली चलने की घटना घटित हुई बारातियों में भगदड़ सी मच गई जो जिधर था वह उधर भाग रहा है था।बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा घायल को शाहगंज स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया यहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि घटना को लेकर पुलिस भी हरकत में आ चुकी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हांथ अपराधियों तक नहीं पहुंच पाए थे। जो भी हो इन दोनों जनपद में अपराध धीरे-धीरे अपनी चरम सीमा पर हो गया है।