ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात वृद्ध की मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार  सुबह दून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात वृत्त की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और नियमानुसार शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया। और अज्ञात की पहचान करवाने हेतु जुट गई। घटनास्थल थाना लाइन  क्षेत्र होने के कारण  स्थानीय थाने के एस आई  अनिल कुमार यादवअग्रिम कार्रवाई के लिए  जुटे हुए हैं।