रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन घायल

Belal Jani
By -

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी डोभी में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

विदित हो कि लुटावन निषाद व सुग्रीव निषाद में पुराना विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार की रात लुटावन के बेटे कपिल व सुग्रीव के पौत्र सतीश के बीच मारपीट हो गई जिसमें कपिल घायल हो गया।

शुक्रवार सुबह लुटावन पक्ष के लोग विपक्षी के दरवाजे पर उलाहना के लिए पहुंचे तो दोनों में कहासंनी होने लगी जो थोड़े ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। एक पक्ष से लुटावन, कपिल, एकता, गूंजा तो दूसरे पक्ष से सुग्रीव, सतीश, राकेश घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां सुग्रीव की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।