मनबढ़ युवकों ने बारातियों से की मारपीट,कई जख्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के  रमदत्तपुर गांव में गुरुवार की रात को डीजे पर नाचने  को लेकर मनबढ़ युवकों ने बारातियों को पीट दिया जिसमे कई बाराती घायल हो गए। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गयी।पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
ऊक्त गांव निवासी राजबहादुर की पुत्री रीना की शादी वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के थाने रामपुर गांव निवासी दरोगा पुत्र स्वर्गीय इंद्रजीत तय थी।बारात समय पर आ गयी।जब बाराती डीजे की लय धुन पर नाचते हुए द्वारचार लगाने जा रहे थे।उसी दौरान आसपास के कुछ दबंग किस्म के युवक डीजे पर फरमाइशी गाना बजवाने लगे और साथ ही बारातियों को हटाकर खुद नाचने लगे।जब बारातियों ने विरोध किया तो उन लोगों ने बारातियों को मारना पीटना शुरू कर दिया।मारपीट में कई लोग घायल हो गए।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी।पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले हालांकि की दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।