आपसी मत भेद बना कीटनाशक खाने का कारण
जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा गांव में हुई एक घटना में पति-पत्नी ने आपस में विवाद करने के बाद किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जब तक स्वजन उनको इलाज के लिए जौनपुर ले गए जहां पत्नी की मौत हो गई पति को गंभीर हालत में वाराणसी में भर्ती किया गया है।
गोविंदपुर मनिहा निवासी अभिषेक दुबे 33 की शादी इसी थाना क्षेत्र के पौने गांव निवासी मोनी दुबे 30 से सन 2022 में हुई थी। रविवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर जमकर बहस हो गई। स्वजनों के समझाने बुझाने पर दोनों अपने कमरे में सोने चले गए। लगभग रात एक बजे अभिषेक उल्टी करते हुए बाहर को भागा। पूछने पर बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है। स्वजन दोनों को लेकर जौनपुर इलाज के लिए आशादीप क्लीनिक डॉक्टर बीएस उपाध्याय के यहां गए। जहां चिकित्सक ने मोनी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर हालत देख अभिषेक को उपचार हेतु श्री साईं वरदान हॉस्पिटल अर्दली बाजार वाराणसी रेफर कर दिया गया।