ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल चौकी के पास ट्रक की चपेट में आने से अधेड व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला गांव निवासी मोहम्मद अंसार उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र मोहम्मद मूसा सोमवार तीसरे पहर बाइक से शहर की तरफ आ रहे थे की दौरान पूर्वांचल चौकी के पास ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से वह घायल हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी पूर्वांचल पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव को हुई तो तुरंत वह साथी जवानों के साथ भाग रही ट्रक को लगभग 1 किलोमीटर तक दौड़ा कर ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गए