No title

Belal Jani
By -
जौनपुर एएमयू ओल्ड बॉयज संगठन के अध्यक्ष एवं जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सैफ हुसैन खान द्वारा मुझ नाचीज को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया मैं उनका और उनकी पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। बता दे शिया कॉलेज हाल में सर सैयद डे कार्यक्रम में स्टेज से कई बार नाम का अनाउंस कर बुलाया गया लेकिन व्यस्त रहने के कारण कार्यक्रम में न पहुंचने के बाद भी आवास पर बुलाकर सम्मानित किया गया यह मेरी फक्र की बात है।