लगभग तीन सौ से अधिक दुर्घटना हो चुकी है, एक दर्जन से अधिक लोगों की हुई है मौत
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरी स्थित टाईनाले पर बनी पुलिया के पास जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर अबतक लगभग तीन सौ से अधिक वाहन से हुई दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक मौते हो जाने के बाद भी प्रशासन कुम्भकरणीय निद्रा में सो रहा है। वही पुलिया के पास आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के चलते लोग घायल हो रहे है, सोमवार को देर रात्रि साढ़े नौ बजे जर्जर पुलिया के किनारे गड़े गाटर में सुल्तानपुर से बनारस बारात लेकर जा रही एमजी हैक्टर जी.जे. 05आर.जे.5609 और स्कार्पियो यूपी 44बी.क्यू.1371की आपस में भिड़ंत हो जाने से एक किमी लम्बा जाम लग गया। गनीमत रहा कि दोनों कार का एयरबैग समय पर खुल जाने से सवार सभी को मामूली चोटे आयी। बहरहाल घटना के बाद लगे भयंकर जाम को बहुत मशक्क्त से पुलिस कर्मियों ने समाप्त कराने में कामयाबी पाई। प्रातः ग्रामीणों ने पुलिया पर गड़े गाटर को हटाने के लिये प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मौके पर आये पुलिस कर्मियों ने पुलिया के बिचौबीच गड़े गाटर को उखड़वा दिया । वही टाईनाले पर हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से वार्ता किया गया तो कुछ भी बोलने से कतराते रहे। साथ ही कहा कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता होनी है, वही उक्त पुलिया के संबंध में वार्ता किया जायेगा।