जौनपुर।केराकत थाना क्षेत्र अन्तर्गत थानागद्दी -मोढैला मार्ग पर रग्घुपुर गाँव के मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर के पुरवा घुना के पूरा निवासी फौजदार यादव 50 वर्ष और मनोज 27 वर्ष बाइक से खड़हर डगरा मुफ्तीगंज रिश्तेदारी से बारात कर रात्रि साढ़े नौ बजे वापस अपने घर जा रहे थे। रग्घुपुर मोड़ के पास डबल ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर दोनों पटरी पर गिर गए,जहां पहले से ईंट के टुकड़े रखे हुए थे। गिरते ही ईंट के टुकड़े से दोनों के सिर में गंभीर चोट आयी।
बाकी साथ के लोगों ने घर वालों को सूचना दिया स्वजन आनन फानन में वाराणसी स्थित एक हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने फौजदार यादव को मृतक घोषित कर दिया। स्वजनो ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वही स्वजनो ने घायल मनोज का इलाज करवा कर वापस घर लें गये।