कीटनाशक के सेवन से युवती की गई जान

Belal Jani
By -

जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में कीटनाशक खाने से किशोरी की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी जीत बहादुर गौतम की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा गौतम ने शनिवार रात्रि लगभग 9:00 बजे घर में रखे कीटनाशक को चीनी समझकर खा लिया। कीटनाशक खाने से जब वह अचेत हो गई तो घर के अंदर रहने वाली अन्य महिलाओं के शोर पर दरवाजे के सामने धान पीट रहे लोग घर के अंदर आए तो देखा मनीषा अचेत पड़ी हुई है। परिजन उसे लेकर मछली शहर स्वास्थ्य केंद्र पर गए जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में रात्रि 12:00 बजे उसे भर्ती कराया गया यहां उपचार के दौरान लगभग 2 घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है।