जौनपुर। नगर के लाइन बाजार क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसामपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी राकेश ने थाना दिवस पर प्रार्थना देते हुए आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी द्वारा उनकी जमीन पर करकट रखकर जबरिया कब्जा कर लिया गया हैं।
विरोध करने पर आमादा फौजदारी हो जाते हैं साथ ही धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता ने जानमाल का खतरा बताते हुए लाइन बाजार थाना पुलिस से कार्यवाही की मांग किया है। इस बाबत पूछे जाने पर गीता का कहना है कि पुलिस चौकी, थाने पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया है जिसके चलते विपक्षियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।