बहु की ससुर ने पुत्र के साथ मिलकर किया पिटाई, पुलिस कार्यवाही करने में जुटी

Belal Jani
By -

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहां गांव निवासिनी एक महिला ने अपने ही श्वसुर व देवर पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। 
मालूम हो कि उक्त गांव निवासिनी सुमन यादव पत्नी दिनेश यादव का आरोप है कि शुक्रवार शाम वह किसी बात को लेकर अपने बेटे को डांट-फटकार रही थी।
इसी बीच उसके श्वसुर व देवर ने उसकी पिटाई कर दी। मामला थाने में पर पहुंचने के बाद पुलिस उक्त महिला का स्थानीय सीएचसी पर भेज कर चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए मामले में आवश्यक करने में जुट गई  है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रितेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।