सुबह के समय अचानक लगी आग से, दो दुकान का सामान जलकर हुआ राख

Belal Jani
By -

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में दो दुकान में अचानक लगी शार्ट सर्किट से आग से दुकान का सारा सामान जलकर  खाक हो गया ।

सूत्रों के मुताबिक सुनील जायसवाल की किराना स्टोर व मनीष जायसवाल की जनरल स्टोर की दुकान में शनिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। लेकिन दुकान के ऊपर सोए दुकान मालिक के पूरे परिवार को आग लगने की भनक तक नहीं लगी कि  निचे आग लगी है और दुकान में रखा सारा सामान धू-धू कर जल रहा है।स्थानीय बाजार वासियों द्वारा दुकान में आग लगने का शोर व पत्थर फेंक कर किसी तरह सभी को जगाया गया। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि परिवार वालों को बाहर आने का कोई रास्ता नहीं नजर आया । बाजार वासियों ने किसी तरह पीछे से दीवार के रास्ते किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। सूचना पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और  किसी तरह जवानों को आग बुझाने में घंटे बाद सफलता मिली । लेकिन तब तक दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो चुका था ।