जौनपुर। थाना लाइन बाजार के राम दयालगंज बाजार में दबंगों ने फल विक्रेता को मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि सिरकोनी के बेलवा राम सागर निवासी संतोष सोनकर राम दयालगंज में फल की दुकान चलाता है। संतोष अपने चाचा को फल की दुकान पर बैठा कर किसी काम से चला गया था जैसे ही वह दुकान पर गया तो वहां चार दबंग टाइप के युवकों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे उसका सिर फट गया।
फल बेचने वाले को मनबढो ने पीटा
By -
November 20, 2024