जौनपुर।सरायख्वाजा थाना अंतर्गत करौंदी गांव में पशु शाला से रात में दो भैंस पिकअप पर चोर लाद ले गये। सुबह जब पशुपालक भैंस को चारा डालने के लिए गया तो पशुशाला से भैंस नदारत थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना अंतर्गत करौंदी गांव निवासी पौहरीराम के घर के बगल पशुशाला से एक भैंस और पड़िया रात में चोरों द्वारा पिकअप पर लादकर उठा ले जाया गया। सुबह पशु पालक भैंस को चारा डालने के लिए जब पशुशाला में गये तो वहां पर भैंस नदारत थी। उन्होंने देखकर अवाक रह गया। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने काफी दूर तक खोजबीन की लेकिन कहीं भैंस का पता नहीं चल सका तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर मौके पर जांच पड़ताल किया। पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं से पशुपालकों में भय व्याप्त है।