गुब्बारे के साथ जल रहा दिया मढहे पर गिरने से लगी आग

Belal Jani
By -

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव में पटाखे से लगी आग के कारण तीन मढहे जलकर राख हो गए तो वहीं एक बकरी झूलस कर मर गई है। मालूम हो कि 31 नवंबर की शाम दीपावली की रात कुछ लोग पटाखा जला रहें थें।उसी समय किसी ने गुब्बारे में दीया रखकर छोड़ दिया जो बहरीगांव निवासी राधे श्याम के एक मढहे पर जाकर गिर पड़ा। मढहे में आग पकड़ते ही दो और मढहे उसकी चपेट में आ गएऔ जिससे एक बकरी झूलस कर मर गई तो वहीं बंधा बछड़ा भी झूलस गया। मढहें में आग लगने के कारण राधे श्याम का उस में रखा करीब तीन कुंतल गेंहू, चावल और जानवरों को खाने का भूसा जलकर राख हो गया। पटाखें के कारण लगी आग में हुए नुकसान को लेकर व्यक्ति ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।