खम्भे से टकरा कर बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल

Belal Jani
By -

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जबकि दूसरा घायल हो गया।

 बताते हैं कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के  परसनी कुत्तूपुर गांव के पास गुरुवार की रात बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। 

जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी प्रिंस कुमार 22 वर्ष पुत्र पप्पू यादव और इसी गांव का मल्लू यादव 25 वर्ष पुत्र मोछू यादव दोनों एक ही बाइक से देर रात घर लौट रहे थे। परसनी कुत्तुपुर के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गयी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रिंस यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।