जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला गांव में रविवार की सायं अधेड़ का शव घर के कमरे में छत के चुल्ले के सहारे रस्सी से लटकता मिला। स्वजन बिना पुलिस को सूचना दिए इसको दफ़न कर दिया। उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय नेसार अहमद रविवार को अपने घर में था। शाम को कमरे में रस्सी के सहारे उसका शव लटकता देख घर के लोग रोने चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। रस्सी के सहारे लटकते शव को लोगों ने कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को बगैर सूचना दिए सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना के पीछे का कारण लोग पारिवारिक कलह बता रहे हैं।
फांसी पर लटकती मिली अधेड़ की लाश
By -
November 17, 2024