जौनपुर। जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में सोमवार को उ0नि0 रवीन्द्र कुमार पटेल मय हमराही के साथ जौनपुर जंक्शन पर विशेष सतर्कता बरतते हुये चेकिंग की जा रही थी, दौरान चेकिंग एक अभियुक्त को समय करीब 22.10 बजे प्लेट फार्म न0-1 उत्तरी छोर फूटओबरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद चोरी की गई मोबाइल वीवो नोट कम्पनी कीमत लगभग 15000/- रूपये बरामद हुआ। अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर है। मु०अ०सं० 25/24 धारा 304 बीएनएस भा०द०वि० का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से ट्रेन में बढ़ती लूट/चोरी तस्करी की घटनाओं पर निश्चित ही अंकुश लगेगा। पकड़ा गया अभियुक्त रमजान गाजी पुत्र पुत्र गुलाब रसूल गाजी उर्फ बबलू नि० नूर खां का कुआ, थाना कोतवाली, जौनपुर /स्थायी पता ग्राम कालिका पोटा थाना उसथी जनपद दक्षिण चौबीस परगना पं०बंगाल का बताया गया है।बरामदगी टीम।उ0नि0 रवीन्द्र कुमार पटेल,हे0का0 अजय कुमार दूबे, हे0का0 राजकुमार सिंह रहे।
जीआरपी ने चोरी के मोबाइल के साथ चोर को किया गिरफ्तार
By -
November 12, 2024