बस ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के लाला बाजार के पास बाइक सवार को पीछे से बस ने टक्कर मार दिया जिसके चलते उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उक्त थाना क्षेत्र के जमुहा गांव निवासी लवकुश उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र कल्लू मंगलवार शाम कहीं बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान लाला बाजार के पास पीछे से तेज गति से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों और परिजन ने उसे 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।