जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बाजिदपुर के पास ऑटो रिक्शा से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि उक्त थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव निवासी पवन कुमार शर्मा उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र भारत राम शर्मा रविवार दोपहर बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बाजिदपुर के पास से गुजरते समय ऑटो रिक्शा से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। हालांकि ऑटो रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस ऑटो रिक्शा को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।