रात के समय दुकान के सामने खड़ा ट्रैक्टर चोरी

Belal Jani
By -

जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में बुधवार की रात को बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर खड़ी ट्रैक्टर चोरी हो गई। पुलिस तहरीर लेकर ट्रैक्टर का पता लगाने में जुटी हुई है।

पवांरा क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी संतोष कुमार ने अपना ट्रैक्टर दिनेश यादव की बिल्डिंग मैटेरियल  दुकानदार को दिया है।बिल्डिंग मैटेरियल दुकान के मालिक दुकान पर ट्रैक्टर खड़ी करके घर चले जाते थे।बीती रात चोर दुकान पर खड़ी ट्रैक्टर ले कर चले गये।सुबह जब बिल्डिंग मैटेरियल दुकान मालिक दिनेश यादव दूकान पहुंचे तो ट्रैक्टर गायब देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । दिनेश यादव ने घटना की जानकारी ट्रैक्टर मालिक संतोष कुमार को दी ।काफी देर तक ट्रैक्टर की खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। पुलिस को ट्रैक्टर चोरी की लिखित तहरीर दे दी है।इस बाबत थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह बताया है कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है। ट्रैक्टर चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है।