चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बना कर लाखों के जेवरातों समेटा

Belal Jani
By -

चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के भौरा रामपुर तिराहे पर बीती रात मनीष ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने लाखो रूपए की कीमती जेवरात को लेकर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
विदित हो कि मनीष सेठ पुत्र अनिल सेठ भौरा रामपुर तिराहे पर मनीष ज्वेलर्स व बर्तन भंडार की दुकान चलाकर परिवार का जीर्णोपार्जन करता है बीती रात चोर दुकान के शटर का ताला तोड़ अंदर घुस तिजोरी का ताला तोड़कर रखा कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख चोरी होने का अंदेशा हुआ तो दुकान खोल अंदर देखा तो तिजोरी खुली हुई है और तिजोरी में रखा कीमती जेवरात गायब देख पैरो तले से जमीन खिसक गई। देखते ही देखते चोरी घटना आग की तरह पुरे क्षेत्र फैल गई। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार व प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को घटना की जानकारी दी।फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर सैंपल लेकर अपने साथ वापस लेकर चली गई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका विडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ज्वैलर्स मनीष सेठ चार दिन से जम्मू कश्मीर वैष्णो देवी दर्शन कर वापस घर आ रहे है कि चोरी की सूचना मिलते ही आवक हो गया।इस बाबत टेलीफोनिक वार्ता में मनीष सेठ ने बताया की कीमती जेवरात के साथ कुछ ग्राहकों का सामान रिपेयर करने के लिए रखा गया था। मेरी गैरमौजूदगी से बुआ का लड़का दुकान चलाता था।


बता दे कि केराकत क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासी भयभीत होकर जीवन जीने को मजबूर है। चोर चोरी की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं वही चोर को पकड़ने में पुलिस विवश दिख रही है।