ट्रेन से धक्का देने से गिरे युवक का पैर कटा

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के इटहरा गांव के निकट शनिवार प्रातः ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारियो की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया कर भर्ती करवाया।

सिकरारा थाना क्षेत्र के बेलसरी गांव निवासी राहुल उर्फ चंदन प्रजापति (32) बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहा था।जब ट्रेन मुगराबादशाहपुर व सुवंसा स्टेशन के बीच पहुंची वह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। तभी उसका आरोप है कि उसे पीछे से किसी ने धक्का दे दिया। जिससे वह नीचे गिर गया और ट्रेन पटरी पर पैर आने से  कट गया।आसपास के लोगों ने मदद कर सामुदायिक अस्पताल सतहरिया पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार  चल रहा है।