जौनपुर। असावधानी वश आग की चपेट में आकर युवक झुलस गया उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव निवासी दीपक राय उम्र लगभग 39 वर्ष पुत्र सोमनाथ राय रविवार दोपहर असावधानी वश आग की चपेट में आकर झुलस गए परिजन उसे किसी तरह आग की लपटों से बचाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए।