जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी गांव अंतर्गत बीती रात अपने ड्राइवर की मां का दाह संस्कार कर लौट रहे पूर्व प्रधान व भट्ठा मलिक पर अज्ञात बदमाशों ने ईट पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए यह भटटाऊ मलिक का आरोप है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि हवाई फायरिंग की घटना से पुलिस इनकार कर रही है। तथा कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि कोहरी गांव निवासी पूर्व प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह का ईट भट्ठे का व्यवसाय है। गुरुवार की देर रात वह अपने ड्राइवर की माता का देहांत होने के बाद उदयचंदपुर गांव में स्थित गोमती नदी के घाट से दाह संस्कार करके घर वापस लौट रहे थे। और जब वह थानागद्दी के पुरवा देवनाथपुर के पास पहुंचे, वहां पहले से आधा दर्जन की संख्या मौजूद बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। भट्ठा मालिक जब तक कुछ समझ पाते बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वीरेंद्र सिंह के ड्राइवर और अन्य सहयोगियों ने हमलावरों का कुछ दूर तक पीछा भी किया।लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह थानाध्यक्ष संजय सिंह व केराकत सीओ अजीत कुमार मौके पहुंचकर जांच पड़ताल किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी पर पथराव किया है जिससे गाड़ी छतिग्रस्त हुई है, लेकिन हवाई फायरिंग की सूचना गलत है। बताया कि आस-पास के लोगों से पूछा गया हर कोई हवाई फायरिंग की घटना से इनकार कर रहा है। मामले में तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।