यूपीपी परीक्षा देने के लिए आई थी नर्तकी छात्रा
जौनपुर जंघई क्षेत्र के गोधना बाजार में रह रही आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ बरसठी थाना के दाऊदपुर गाँव मे दुराचार करने का मामला प्रकाश में आने से ग्रामीणों चर्चाओं का बाजार गर्म होने के साथ ही हड़कंप मच गया है । जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस सीमा क्षेत्र में उलझाकर मामले से पल्ला झाड़ रही हैं। जबकि पीड़िता का कहना हैं कि यदि न्याय नही मिला तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएगी।
सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि क्षेत्र के उक्त गांव में जीवकोपार्जन के लिए गैर प्रांत छतीसगढ़ से आकर कुछ आर्केस्ट्रा नर्तकी लड़कियां यहां रह रही थी। और पढ़ाई के साथ साथ वो आर्केस्ट्रा नर्तकी के रूप में काम भी करती थी और अपना पेट पाल रही थी। कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में वह परीक्षा देकर घर छतीसगढ़ जाने वाली थी। किन्तु ट्रेन टिकट की समस्या से रुकी रह गयी । आरोप है कि इसी बीच एक युवक परीक्षा की जानकारी लेने के बहाने बरसठी थाना के दाऊदपुर गाँव के एक कमरे पर आया था और मौका पाकर जबरन एक नर्तकी छात्र से दुराचार किया। पीड़िता ने डायल 112 पुलिस पर सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए सीमा क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर बरसठी थाने भेज दिया।
इस मामले में दुराचार पीड़िता मीरगंज व बरसठी थाने में नामजद तहरीर दी है जिससे पीड़िता मीरगंज व बरसठी थाने का चक्कर लगा लगा कर और कोई कार्रवाई न किए जाने से परेशान होकर मजबूरन आत्महत्या करने की बात कह रही हैं। अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार का कहना है की मामले की सूचना उन्हे किसी ने उन्हे नही दी है।
थानाध्यक्ष बरसठी कश्यप कुमार सिंह का कहना है सूचना मिली है, पीड़िता ने 1090 पर फोन किया था, घटना की जानकारी के लिए उसे बुलाया गया है,लेकिन अभी तक वह आयी नही है।आने के बाद घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।