नाबालिक को पटक कर महिला के घर में घुसे प्रधानपति ने मचाया तांडव, पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी

Belal Jani
By -


जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा के प्रधानपति ने मामूली कहा सुनी में दबंगई दिखाते हुये गरीब महिला के घर में गलत नीयत से जबरन घुस कर बिना कारण के ही मारने-पीटने के साथ ही जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए यह पीड़ित महिला का आरोप है । पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि पीड़िता साधना पत्नी पिंटू ने बताया कि प्रधानपति जयहिंद पुत्र पांचू व अन्य लोग बुधवार की शाम को जबरन घर में घुस घर का दरवाजा तोड़कर तांडव मचाने के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे व ईट से मार कर नगदी समेत जेवरात लेकर घर में मौजूद नाबालिक को उठा के पटक कर फरार हो गए। महिला के आँख में गंभीर चोटे आई है। वही पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।