जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र -पंचायत के राजेपुर त्रिमुहानी स्थित आर.डी.मेमोरियल सेवा संस्थान पर शुक्रवार की शाम तेज हवा और बारिश के कारण 33 हज़ार बोल्ट का तार टूटकर अचानक गिर गया। जिसके कारण उक्त मेमोरियल संस्थान का लाखों रुपए का नुक़सान हो गया।
मकान मालिक डॉ.रायसाहब यादव ने बताया कि दुर्घटना के समय वे परिवार के साथ बेड पर बैठकर चाय पी रहे थे। अचानक छत पर गिरे तार ने वायरिंग में ब्लास्ट कर दिया जिससे घर में अंधेरा छा गया और घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे। सभी बेड पर बैठकर चाय नहीं पी रहे होते तो दुर्घटना और भी बड़ी हो सकती थी।
क्षतिपूर्ति के लिए संबंधित अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर नुक़सान के भरपाई की मांग की गई है।