12 घंटा के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू होने से, लोगों को मिली राहत

Belal Jani
By -

अहियापुर रेलवे पुलिया के नीचे चल रहे कार्य के चलते जेसीबी मशीन ने विद्युत केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया था 


जौनपुर। शहर के अहियापुर विद्युत सब स्टेशन से लगभग 12 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति किए जाने से दर्जन भर से अधिक मोहल्ले के लोगों ने राहत महसूस किया। 
रविवार अचानक लगभग 11:30 बजे वर्ड बैंक से चलने वाली बिजली सप्लाई अचानक ठप हो गई। जिसके कारण शंकर मंडी हरकपचर कुततुपुर पिरोसेपुर उर्दू बाजार आधे मोहल्ले ‌आदि दर्जन भर से अधिक मोहल्ला वासी पूरी रात बिजली के आने की प्रतीक्षा कर  छोटे-छोटे बच्चों और स्वयं  बेचैनी के साथ आंखों आंखों में गुजार दी। हालांकि इस दौरान कई बार संबंधित कर्मचारियों को फोन लगाकर जानकारी करना चाहा गया कि आखिर किन कारणों से बिजली आपूर्ति आधी रात को ठप की गई है लेकिन पूरी रात किसी का भी फोन नहीं उठा। सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे फोन करने पर हल्का जी ने बताया कि अहियापुर पावर हाउस पर 11000 लाइन भ्रष्ट हो गई है और कुछ सामान वाराणसी से मंगाया गया है उसको लगाने के पश्चात लगभग 12 से 12:30 तक विद्युत सप्लाई की जाएगी। लगभग 12 घंटे पश्चात बिजली आने के बाद एसडीओ से पूछने पर बताया गया कि अहियापुर रेलवे विभाग पुलिया के नीचे कार्य करवा रहा है जेसीबी द्वारा केवल  को छात्रग्रस्त कर दिया गया था। इन्हीं सब कारणो से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। एसडीओ के कहे के मुताबिक पूरी गलती रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई है जिसके कारण पूरी रात वर्ल्ड बैंक की विद्युत सप्लाई बाधित रही। हालांकि रेलवे विभाग से शिकायत करने की बात को लेकर एसडीओ साहब गोलमोल बात कर गए।