जौनपुर।नेवढिया गांव में छोटेलाल प्रजापति की भैंस ने रविवार सुबह दो मुंह और छः पैर वाले देखने में अजीब बच्चे को जना तो देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालांकि जन्म के कुछ घंटे बाद बच्चा मर गया। लोगो ने इस करिश्माई बच्चे को देखकर कोई ईश्वर की लीला तो कोई वैज्ञानिक कारण पर चर्चा करने लगे। बहर हाल सुबह भैंस के जब गर्भ से बच्चा बाहर आया तो लोगों में एक कुतूहल जैसा माहौल होने के साथ उसको देखने के लिए उत्सुकता भी नजर आई की आखिर दो मुंह और छः पैर वाला बच्चा देखने में कैसा लग रहा है ।
भैंस ने दो मुंह और छः पैर वाले बच्चे को दिया जन्म, देखने के लिए लगी भीड़
By -
September 08, 2024