बच्ची से दुष्कर्म अधेड़ ने किया चॉकलेट का लालच देकर, दर्द न सह‌ पाई बालिका ने परिजन को सब बताया

Belal Jani
By -

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल 

जौनपुर। जिले के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में वहशी दरिन्दे एक अधेड़ द्वारा आठ साल कि बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है। हलांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर भेजा जेल दिया है।
घटना कुछ इस तरह है  घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने दुकान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को दरिन्दे ने अंजाम दे दिया।

पीड़ित बच्ची की मां ने कोतवाली मड़ियाहूँ में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को दोपहर उसकी बेटी दरवाजे के सामने खेल रही थी, घर के पास में ही साइकिल का पंचर बनाने वाले मिस्त्री रोशन गौतम पुत्र पूर्णमासी गौतम निवासी गौरा की दुकान है। अधेड़ ने बच्ची को अकेला देखा तो चॉकलेट देने के बहाने उसे कमरे के अंदर ले गया। पहले उसके साथ छेड़खानी की, जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। 
दिनभर दर्द से कराहती रही रात में जब उसे असहनीय दर्द होने लगी तो  परिजन घबरा गए, पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके साथ पड़ोस के चाचा रोशन गौतम ने गलत काम किया है। यह सुन परिजनों के होश उड़ने के साथ पैरों तले जैसे जमीन खिसक गई हो। परिजनों द्वारा उसका उपचार एक निजी चिकित्सक से कराया गया। और सुबह मामले की सूचना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को दी गई। 

थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता व आरोपी रोशन गौतम को कोतवाली लेकर आए। जहां पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ। थानाध्यक्ष  ने बताया कि  पीड़िता का बयान लेकर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।