किसान ने सर्प के काटने के कारण तोड़ा दम

Belal Jani
By -

जौनपुर।बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बनगांव भूमिहार गांव मे खेत में फसल देखने गए किसान को जहरीले जंतु ने काट लिया जिसके चलते किसान अचेत होकर जमीन पर गिर गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। 
उक्त गांव निवासी गिरिजा शंकर सिंह रविवार की सुबह खेत में फसल देखने गए थे, जहाँ उनको जहरीले जंतु ने काट लिया। जिसके चलते वह अचेत होकर जमीन पर गिर गये। जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।