जौनपुर।केराकत कोतवाली थानागद्दी चौकी अंतर्गत उदयचंदपुर गांव में बाइक सवार दो उचक्को ने अकेले घर जा रही महिला से मंगलसूत्र और उसका मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर मौके पहुचे ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। लेकिन आधा दर्जन की संख्या में आए उचक्कों के साथियो ने उचक्कों को छुड़ा छुड़ाया और साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
केराकत-थानागद्दी मुख्य मार्ग पर उदयचंदपुर गांव के पास अनिल मधुकर की पत्नी माया देवी अपनी दुकान से घर के लिए जा रही थी इसी दौरान दुकान से थोड़ी दूर पहुंची ही थी कि पीछे से दो बाइक सवार उचक्को ने महिला को रोककर उसका मंगलसूत्र और मोबाइल छीन लिया, महिला के चिल्लाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उचक्कों को पकड़ लिया, लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी। पुलिस के आने से पहले ही उचक्को की सूचना पर उनके पाँच छः सहयोगी मौके पहुंचकर महिला और ग्रामीणों को धमकाते हुए अपने साथियों को छुड़ा ले गए। घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। मामले में हल्का चौकी इंचार्ज का कहना है कि घटना संदिग्ध है पूरा मामला मारपीट का है।