जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र नगर के कृपाशंकर मोहल्ला निवासी सुधीर गुप्ता मकान बनवा रहे है। सोमवार रात उनके निर्माणाधीन मकान से चोर टुल्लू मोटर पंप और लगभग 16000 रुपए कीमत की सरिया उठा ले गए। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दे दी है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
अर्ध निर्मित मकान से टुल्लू पंप और सरिया उठा ले गए चोर
By -
September 10, 2024