ट्रेन से कटकर महिला समेत दो की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर महिला समेत दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सूत्रों के मुताबिक औड़िहार जौनपुर जंक्शन के मध्य डोभी रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ोसी जनपद आजमगढ़ थाना क्षेत्र के चाकी डीह गांव निवासी प्रेमशीला उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी अनीश मंगलवार दोपहर किसी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीवापार गांव निवासी अजय कुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लालजी यादव सोमवार रात्रि जफराबाद जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए जिसके चलते उनकी मौत होगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई। हालांकि मृतकों के परिजन को जब जानकारी हुई तो घर वालों में मातम समेत कोहराम मच गया।