बोलेरो गाड़ी का डीजल खत्म होने पर,चोरों ने हिम्मत हारी

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली अंतर्गत  थानागद्दी बाजार मे एक घर के सामने से खड़ी बोलेरो शनिवार की रात चुरा ले गए चोर।
थानागद्दी निवासी पप्पू की सायकिल की दुकान व आवास एक ही मकान मे है।वाहन स्वामी पप्पू ने बताया की रोज की भांति बोलेरो घर के सामने खड़ी रहती है । रात मे शौच के लिए उठा तो देखा  गाड़ी अपने स्थान पर नहीं थी। आसपास के लोगो को जगा के ढूंढने लगे। ढूंढ़ते ढूंढ़ते मोड़ईला पहुचे तो बोलेरे वही ख़डी थी। चेक  किया तो वाहन मे डीजल नहीं था गेट खुला पड़ा था। जिसे पाकर  परिवार का चेहरा खिल उठा।  इस मामले मे पूछे जाने पर चौकी प्रभारी विद्यासागर सिँह ने बताया की मामला पुलिस के संज्ञान मे नहीं है।