यात्रा के दौरान संदिग्ध अवस्था में युवक की ट्रेन में हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। कोलकाता से दिल्ली जा रहे हैं युवक की संदिग्ध अवस्था में यात्रा के दौरान ट्रेन में मौत हो गई जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए।
बताया जाता है पश्चिम बंगाल प्रान्त दक्षिण दिनाजपुर जनपद काटोपोन थाना क्षेत्र के लश्कर हॉट गांव निवासी गोविंद हासदा उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र सोफल हसदा शनिवार रात्रि कोलकाता से दिल्ली जाने के लिए किसी ट्रेन की जनरल बोगी में अपने एक परिचित के साथ यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसकी हालत संदिग्ध अवस्था में बिगड़ने लगी और ट्रेन की शाहगंज पहुंचते पहुंचते उसकी मौत होगी। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने लाश को ट्रेन बोगी से उतार कर कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।