जीएचके फाउंडेशन व जीएचके हास्पिटल टीम ने जुलूस ए अमारी में कैम्प लगाकर कर लोगों को दिखा

Belal Jani
By -

स्वास्थ्य संबंधित परामर्श देने के साथ ही मुफ्त मे दवाओ का किया गया वितरण


जौनपुर। शुक्रवार को बक्शा क्षेत्र के रन्नौ गांव मे तारीखी जुलूसे अमारी के जुलूस में  जिले ही नही आसपास के अन्य जनपद ‌ के हजारों की संख्या में लोग जियारत के लिए आते है। इस दौरान अगर स्वास्थ्य संबंधी किसी को समस्या होने पर तुरंत सुविधा उपलब्ध करने की गलत से  नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित जीएचके हास्पिटल की टीम कीतरफ से मेडिकल कैम्प लगाया गया था। बताया गया है कि लगभग 600,700 सौ मरीजो को वरिष्ठ सर्जन डाक्टर सैफ हुसैन खान और उनकी टीम ने देकर दवा नि ःशुल्क वितरण किया। साथ  ही घायलो का भी इलाज किया गया महिलाओ के लिए डाक्टर अम्बर खान और उनकी टीम ने महिलाओ को स्वास्थ्य संबंधित मामले को लेकर देखा गया तथा दिनभर पढ़ रही भीषण गर्मी और जुलूस में अधिक संख्या में जायरीन के पहुंचने के कारण लोगो ORS का घोल व ज्यादा पानी पीने की सलाह  दी धूप से बचे। इस मौके पर GHK हास्पिटल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। मुख्य रूप से  जय हिन्द यादव, आदर्श मौर्या, माया सिस्टर, सकिना मैनेजर, मन्सूर भाई, मौजूद रहे कर सभी ने आये हुए जायरिनो की स्वास्थ्य संबंधित काफी खिदमत किया।