लापता मासूम बच्ची का धान के खेत में मिला शव

Belal Jani
By -

जौनपुर।बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची लापता होने के 19 घंटे बाद घर से करीब 200 मीटर दूर धान के खेत से पुलिस ने उसका शव बरामद किया है। बच्ची का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। परिजनों ने बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है वही पुलिस ने पड़ोस की एक महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव निवासी अंकित खरवार की ढाई वर्षीया पुत्री राधा बीती शाम  तीन अन्य बच्चों के साथ घर के सामने खेल रही थी। साथ में खेल रहे अन्य बच्चें घर के चंद कदम दूर एक किराना की दुकान पर चले गए। कुछ देर बाद बच्चें आए तो राधा गायब थी। गायब बच्ची की मां नीलम दादी पूनम तथा बड़ी मां पूनम राधा को खोजने में जुट गई। बच्ची का शव दूसरे दिन यानी 19 घंटे बाद घर से 200 मीटर खेत में मिला।पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।