जौनपुर। हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पुर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार के यात्री से जंघई और सरायकंसराय स्टेशन के बीच बदमाश द्वारा मारपीट करके बैग छीन लिया गया। यात्री का कहना है कि बैग में 70 हजार नकद, पासपोर्ट और वीज़ा भी था।
पुर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को बिहार प्रांत बक्सर जिले के चौसा थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी तेजू सिंह अपने 14 साथियों के साथ जनरल बोगी में सवार हुआ उसे दिल्ली से फ्लाइट पकड़ कर दुबई जाना था। आरोप है कि रात पौने आठ बजे ट्रेन जंघई और सरायकंसराय स्टेशन के आगे जंघई स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी तभी बोगी में बैठा एक बदमाश तेजू सिंह से तू तू मैं मैं करते हुए मारपीट कर लिया और मौका देखकर उसका बैग ट्रेन से नीचे फेंक कर चैन पुलिंग करके चलती ट्रेन से उतरकर भाग गया। तेजू सिंह अपने एक साथी अलाऊद्दीन शेख के साथ ट्रेन से उतर कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन रात के अंधेरे लाभ उठाते हुए बदमाश भागने में सफल रहा।शुक्रवार की सूबह में वह ट्रैक के अगल बगल अपना बैग ढूंढता रहा पर उसका बैग नही मिला। तब उसने जंघई जीआरपी थाने पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर बताया की उसके बैग में 70 हजार नकद, पासपोर्ट और वीज़ा तथा प्लाईट का टिकट व अन्य जरुरी सामान था । उसका कहना है की लगभग डेढ़ लाख का उसका नुक्सान हुआ है।
जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।