जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी मनोज बिंद 36 वर्ष ने गांव के ही अरविंद बिंद, राकेश बिंद, रवि बिंद, दीनू बिंद पर पुरानी रंजिश में पिटाई करने का आरोप लगाया है। मनोज बिंद के अनुसार अरविंद बिंद से तालाब से चोरी से मछली मारने व और उसकी पत्नी को गाली देने को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। रविवार रात्रि अरविंद बिंद ने उसी पुरानी रंजिश को लेकर अपने तीनो साथियों के साथ मेरी पिटाई कर दी। जिसके बाद मैने कोतवाली में तहरीर दे दी है। कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संघिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है
तालाब से मछली मारने की रंजिश पर युवक की पिटाई, मुकदमा दर्ज
By -
September 17, 2024