जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने बारवफात के उर्स मेला में लगे झूला संचालक के भाई की पिटाई करने वाले चारो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन करना शुरू कर दिया है। नगर के काजी का पूरा निवासी नासिर पुत्र अनवर अली ने तहरीर देकर बताया कि 14 सितंबर से वह बारवफात को देखते हुए नगर के शकूर साह बाबा के मजार पर लगने वाले उर्स में अपना झूला लगाता है। रविवार रात्रि 11 बजे नगर के पुरानी बाजार निवासी जिशान और उसके तीन साथी शराब पीकर मेरे झूले पर पहुंच विवाद करने लगे। बच्चो के लिए लगे झूलों पर खुद बैठने की जिद करते हुए उसे तोड़ने फोड़ने लगे। वहा मौजूद मेरे भाई मोहम्मद लुकमान 15 वर्ष, भतीजे शमीर 19 वर्ष की पिटाई कर दिए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुझे और चचेरे भाई अब्दुल वाहिद की भी पिटाई कर दिए। पिटाई से घायल मेरे छोटे भाई लुकुमान का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर के साथ सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
उर्स मेला में झूला संचालक के भाई को पीटा गया,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपित फरार
By -
September 17, 2024