किशोरी को बहला-फुसलाकर भागने के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज -

Belal Jani
By -

 जौनपुर । पवारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की तहरीर के आधार पर पंवारा थाना पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने थानाध्यक्ष पंवारा को दी गई तहरीर में बताया है कि वह अपनी बेटी के साथ घर में अकेले रहती हैं। उसका पति रोजी-रोटी के  सिलसिले से बाहर चला गया है । पीड़िता का आरोप है कि मछली शहर थाना क्षेत्र के  कटाहित गांव निवासी रमेश कुमार मेरी बेटी को गंदी नियत से बहला-फुसलाकर कहीं अपने साथ भाग ले गया है।शनिवार सुबह पांच बजे बेटी को कई बार आवाज दिया। लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं आयी। किसी अनहोनी घटना की आशंका होने पर उसने दरवाजा खोला तो बेटी घर से गायब थी। लोक लाज के डर से किसी को जानकारी नहीं दी। दबे जुबान से नात रिश्तेदारी में पता लगाया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला । पीड़िता ने पंवारा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पंवारा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही बालिका की तलाश कर परिवार वालों को सुपूर्द कर दिया जाएगा।