गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, भाई को बचाने में बहन की जान गई।

Belal Jani
By -

जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र मामा के घर रह रही बालिका अपने भाई को बचाने के लिए जान गंवा बैठी।गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ। घटना से गांव के घरों में चूल्हा नहीं जला 

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजनीडीह गांव में आज दोपहर में घर में विराजे गये गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए भाई बहन व गांव के दो बच्चे घर से पांच सौ मीटर दूर एक तालाब में गये। शिवानी यादव (13)अपने भाई शिवम व दो अन्य बच्चों को साथ लेकर गई थी। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब के अंदर प्रतिमा विसर्जन करने लगी तो भाई शिवम डूबने लगा भाई को डूबता हुआ देखकर बहन शिवानी उसका हाथ पकड़ ली और खींचने लगी इसी दरम्यान शिवानी का पैर फिसला और वह तालाब में डूब गई तीनों बच्चे चिल्लाने लगे कुछ देर बाद बच्चे शोर मचाते हुए घर की तरफ भागते हुए गये परिजनों से बताया । परिजन व गांव के लोग भाग कर तालाब के पास गये और खोजबीन शुरू की तो शिवानी की लाश मिली।परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे परिजनों ने शव को घर ले आए । शिवानी अपने मामा विशाल यादव के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी ।वह हाई स्कूल की छात्रा थी। शिवानी का घर सुजानगंज थाना क्षेत्र के बटनहित गांव में है। इस बाबत थानाध्यक्ष  का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।