बारावफात के जुलूस में लगा फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा

Belal Jani
By -

जौनपुर।मछलीशहर सोमवार को नगर में निकले बारावफात के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद का युवकों ने नारा लगाया।नारा लगाने का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है।
सोमवार को रियाजुल उलूम मदरसा से जुलूस शाही रोड होते हुए मंगलबाजार जब पहुंचा तो वहां पर बाइक से झंडा लेकर चलते हुए युवकों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाते हुए निकल गए।किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होते ही खबर प्रशासन तक पहुंची तो खलबली मच गई।तत्काल पुलिस प्रशासन हरकत में आया और घटनास्थल के आस पास लगे सी सी टी वी का फुटेज चेक करने लगे।सी सी टी वी में आवाज तो सुनाई दी मगर चेहरा स्पष्ट नही दिखा। हालाकि मौके पर स्थित दुकानदारों ने घटना की पुष्टि करते हुए बाइक सवार युवकों द्वारा नारा लगाने की बात बताई है।बहरहाल उक्त घटना का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है।पुलिस अराजक तत्त्वो को चिन्हीत कर प्रभावी  कार्यवाही करने में जुटी है।