ग्रामीणों का आरोप: कई बार चोर मन्दिर को बना चुके है निशाना
विनोद कुमार
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुसरना गांव स्थित पुस्तैनी काली माता मंदिर में चोरों ने रविवार को मंदिर में घुस मंदिर से साढ़े 5 किलो के पीतल का घंटा चोरी कर फरार हो गए।
मंदिर के पुजारी विनय सिंह ने बताया कि रोज की भांति मंदिर में देर शाम दीप जलाने पहुंचे तो मंदिर से घंटा गायब था जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों को दी गई।चोरी की घटना देखते ही देखते क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं भानु सिंह ने बताया कि मंदिर में यह पहली चोरी नहीं हैं। इसके पहले भी कई बार चोरों ने मंदिर से घंटा चुराया है।
चोरी की सूचना रविवार को ही पुलिस को दे दी गई है, मगर पुलिस अभी तक मौके पर नही पहुंच सकी है। बता दें कि केराकत क्षेत्र में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोर चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने में असहाय साबित हो रही है। क्षेत्र में हो रही चोरियों से लोगो में भय का माहौल व्याप्त है।