जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा गाँव के एक युवक की नदी मे डूबने से रविवार को मौत हो गयी।उसकी लाश को दूसरे दिन मछुआरो ने नदी से निकाला।
उक्त निवासी करिया कुमार पुत्र तेजू राम उम्र लगभग 20 वर्ष रविवार की शाम गाँव मे ही गोमती नदी मे मछली मारने गया था। और देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने इधर उधर उसे तलाश किया लेकिन उसका कही पता नहीं चला। दूसरे दिन सोमवार की सुबह स्वजनो ने मछुआरो की मदद से नदी मे जाल डालकर ढूढ़वाया तो मसौड़ा बेहड़ा घाट पर शव मिला। घटना की सुचना पाकर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।