पशु चराते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। घर से कुछ दूर पशु चराने गए युवक की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मडि़याहू कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र संतोष कुमार गुरुवार देर शाम पशु को चराने के लिए घर से कुछ दूर गए हुए थे इसी दौरान असावधानी वश करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए  परिजन आनंद फानन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि जब तक अस्पताल कर्मचारी इस संबंध में लिखा पड़ी करते परिजन शव लेकर चले गए। हालांकि किसी के समझाने के बाद परिजन लाश लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। तब जाकर आगे की कार्रवाई शुरू हुई पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और कार्यवाही में जुट गई।