जौनपुर। शादी का प्रलोभन देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है।
शहरी इलाके के मोहल्ला तारापुर तकिया की रहने वाली एक किशोरी ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ दिन पूर्व मोबाइल फोन पर फैयाज अहमद पुत्र मोहम्मद अली निवासी राजापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ से बातचीत होती रही। इसी बीच युवक ने लड़की को फोन करके पॉलिटेक्निक के गार्डन में बुलाया वहां उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का प्रलोभन दिया और अपने बहन के घर गूलर घाट ले जाकर उसके साथ इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया। एक फोटो बनाकर लड़की को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार उसे शाहगंज ले गया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना पुलिस चौकी प्रभारी सरायपो ख्ता फूलचंद पांडेय द्वारा की जा रही है।